रमन सिंह बोले-कका की करनी को जनता ने दिया जवाब:सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष और सांसद ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
राजनांदगांव में बीजेपी ने कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि हर बार दुर्ग के प्रत्याशी राजनांदगांव से हार के लौटे हैं। डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा भी राजनांदगांव से चुनाव लड़े थे और डॉ रमन सिंह से हार का सामना करना पड़ा था। इसी प्रकार भूपेश बघेल दुर्ग से राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी बने और हार कर खाली हाथ दुर्ग वापस लौटे। विधानसभा में भांचा (गिरीश देवांगन) को यहां की जनता ने हराकर वापस भेजा और अब कका की करनी को राजनांदगांव के मतदाताओं ने जवाब दिया है। डॉ रमन सिंह हुए भावुक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि 'राजनांदगांव की जनता ने एक हारे हुए विधायक को सांसद चुनकर तीन बार मुख्यमंत्री बनाया। मुझे जो पहचान मिली है वह राजनांदगांव की जनता का आशीर्वाद है। राजनांदगांव की जनता अगर खड़ी हो जाए तो दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती।' सीएम ने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राजनांदगांव के देव तुल्य कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करने आया हूं, जिनके कारण इतनी शानदार जीत मिली है। सीएम ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी जमकर सराहना की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी मौजूद रहीं। केंद्र की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका उद्देश्य रहेगा।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image