‘केंद्र की नजर में हमेशा दोयम दर्जे का रहा छत्तीसगढ़’, मात्र एक मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने बोला हमला
रायपुर। छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा कि मोदी ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की जनता को और यहां के अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ छल किया है। धनेंद्र साहू ने साहू समाज के लिए गौरव की बात बताया है। तो वहीं सुशील आनंद शुक्ला ने दो सांसदों को मंत्री बनाए जाने की मांग की है।
वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू का बयान सामने आया है। धनेंद्र साहू ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के लिए और साहू समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ की भावनाओं के अनुरूप केंद्र सरकार से संबंधित तो छत्तीसगढ़ के विकास की आवश्कता है उसको पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ को उसका हक और अधिकार दिलाने का प्रयास करेंगे।
पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की जनता को और यहां के अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ छल किया है । 11 में से 10 सीट दिलाने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी को कैबिनेट में अपेक्षा की जगह नहीं मिली है । शिव कुमार डहरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जो हार मिली है उसकी जल्द ही समीक्षा की जाएगी ।