CM साय आज से रोजाना विभागों की करेंगे समीक्षा:पहले दिन कृषि विभाग की होगी चर्चा, जानेंगे किन योजनाओं पर कितना हुआ काम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार से रोजाना विभागों की समीक्षा करेंगे। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस बैठक के जरिए वो विभागों में चल रहे काम काज और योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट सभी चीजों पर चर्चा करेंगे। आज पहले दिन सीएम विष्णुदेव कृषि विभाग समेत लगभग 5 विभागों की समीक्षा बैठक करने वाले हैं। आज इन विभागों की होगी समीक्षा सीएम साय पहले दिन कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुधन विकास, मत्स्य पालन, दुग्ध महासंघ जैसे विभागों और संगठनों की समीक्षा बैठक करेंगे। विभाग में किन योजनाओं पर कितना काम हुआ है। इसको लेकर विस्तार से चर्चा होगी। मानसून की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा प्रदेश में जल्द ही मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। खेती-किसानी के काम में तेजी आ चुकी है। किसानों के पास खाद बीज की क्या व्यवस्था है, अधिक या कम बारिश होने पर विभाग की क्या तैयारियां हैं। इन सभी विषयों को लेकर चर्चा होगी। 14 को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जून को स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा और औषधि प्रशासन की समीक्षा बैठकें लेंगे। इन बैठकों में बारिश में होने वाली बीमारियों की रोकथाम की तैयारियों और दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में पूरी जानकारी लेंगे। 15 जून को गृह विभाग की समीक्षा 15 जून को सीएम साय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, गृह एवं जेल विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बरसात में दूरदराज के क्षेत्रों में भी पीने के साफ पानी की उपलब्धता के संबंध में वे तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इसी तरह गृह एवं जेल विभाग की बैठक में वे राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है विधायक अनुज शर्मा
Image