हेमंत सोरेन पर बिफरे CM विष्णुदेव.. लिखा, ‘अनाप-शनाप बयानबाजी न करें, अपराध मुक्ति का सर्टिफिकेट नहीं मिला’..
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। अपने एक्स पोस्ट पर सीएम साय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता को नसीहत देते हुए लिखा हैं कि वह अनाप-शनाप बयानबाजी ना करें।
उन्होंने लिखा, “देश भर में जिस तरह से भाजपा, सक्षम आदिवासी नेतृत्व दे रही है, ऐसा इससे पहले कभी नहीं था। ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय है। यह देश भर के आदिवासी और पिछड़े समाज का अपमान है। जीवन भर अपने कृत्यों से सोरेन परिवार जिस तरह आदिवासी समाज को बदनाम करता रहा है, वह भी निंदनीय है।”
जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर अपनी तिजोरी भरने वाले सोरेन और उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी हैl यही कारण है कि अब वे समाज के प्रति ही अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतारू हो गये हैं। सोरेन परिवार का रिश्वत कांड भी अभी तक जनता भूली नहीं है।