रायपुर में ट्रक-सिटी बस में टक्कर, 20 से ज्यादा घायल:ड्राइवर की हालत गंभीर, बस की सीटें उखड़ी, घायलों में 6 महिलाएं, अस्पताल में भर्ती
रायपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 20 से ज्यादा सवारी घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सीटें भी उखड़ गई। बस में सवार कई यात्रियों के सिर से खून बहने लगा, जिससे बस में जगह-जगह खून फैल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट को लेकर विधानसभा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी ट्रक सामने से आ रहा था। 10 बजे के करीब सेमरिया गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बस चला रहे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस जाकर सीधे ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। 6 से ज्यादा महिलाएं घायल बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से कई महिलाएं भी थीं। एक्सीडेंट में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को पास के ही सेमरिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image