क्या यही है 370 के बाद की शांति… कुपवाड़ा आतंकी हमले पर भूपेश बघेल ने केंद्र को घेरा
• devendra kumar
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक मेजर समेत तीन जवान घायल हो गए. इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने आतंकवाद की बढ़ती समस्या को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है.
भूपेश बघेल ने कहा, ‘देश के लिए एक और जवान ने अपनी जान कुर्बान कर दी है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. एक आतंकी भी मारा गया है. ये हमारे लिए खुशी की बात है.’ उन्होंने कहा कि, लेकिन केंद्र सरकार का दावा था कि अनुच्छेद-370 हटने और नोटबंदी के बाद आतंकवाद की समस्या समाप्त हो जाएगी. वो दावा गलत साबित हुआ.’
अग्निपथ योजना में आरक्षण पर क्या बोले बघेल?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार का दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. वे कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद की घटनाएं खत्म हो जाएंगी. नोटबंदी के बाद आतंकवादी और नक्सली समस्या खत्म हो जाएगी. उनका यह दावा गलत साबित हुआ.
इन राज्यों में अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कारगिल दिवस के मौके पर 6 बीजेपी शासित राज्यों में अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और राजस्थान और उत्तराखंड शामिल हैं. इन सभी राज्यों की सरकारें को सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी आरक्षण देंगी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जून 2022 में अग्निपथ योजना शुरू की थी, जिसके तहत 17.5 से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में तैनात किया जाता है. वहीं, इस अवधि के बाद उनमें से 25 फीसदी को सेना में स्थायी रूप से बहाल कर दिया जाता है जबकि बाकी सेवानिवृत्त हो जाते हैं.
