AIIMS अस्पताल के बाहर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा! उत्पात मचाते हुए ASI-आरक्षक पर किया हमला, घायल
• devendra kumar
रायपुर के उरला इलाके में रहने वाला युवक मनोरोग से ग्रसित है। उसे इलाज के लिए परिवार वाले एस अस्पताल ले गए। वहां युवक बेकाबू हो गया और चाकू लेकर भीड़ में निकल गया। चाकू दिखाकर वह लोगों को धमकी भी दे रहा था। आमानाका थाने के पुलिस जवान उसने पकड़ने गए, तो उन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दो जवान घायल हो गए। किसी तरह युवक को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिरगांव निवासी ओमप्रकाश शाह मानसिक रूप से बीमार है। शुक्रवार को उसे उपचार के लिए परिवार वाले एम्स अस्पताल लेकर चले गए। इस बीच वह परिवार वालों के कब्जे से छूटकर भाग निकला। अस्पताल परिसर के भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर उसने चाकू निकाल लिया। सूचना मिलने पर पहुंचे आमानाका थाने के एएसआई सुरेश मिश्रा, सिपाही भारतेंदु साहू व अन्य ने उसे पकड़ने की कोशिश की। युवक ने एएसआई सुरेश और भारतेंदु पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दोनों लहुलूहान हो गए।
