साय कैबिनेट में ये महिला विधायक बन सकती हैं मंत्री! BJP कार्यसमिति की बैठक में मिले संकेत
रायपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक का शुभारंभ किया है। इस बीच एक मजेदार वाकया हुआ। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच में बैठे नेताओं का नाम लेते हुए लता उसेंडी को मंत्री कह कर संबोधित किया। फिर बाद में सुधारते हुए कहा कि अभी नहीं है तो बन जाएंगी। इस पर लता उसेंडी ने खड़े होकर अभिवादन किया। बता दें कि साय कैबिनेट में जल्द ही विस्तार होने की संभावना है, ऐसे में पूर्व मंत्री लता उसेंडी समेत कई पूर्व मंत्रियों का नाम भी चर्चा में है। ये माना जा रहा है ​कि एक नए और एक पुराने नेताओं को साय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। ऐसे में लता उसेंडी का नाम भाजपा नेताओं के मुंह से निकलने को लेकर यह माना जा रहा है कि अंदरखाने में कहीं न कहीं लता उसेंडी का नाम चल रहा है, तभी उनका नाम जबान पर आया होगा। इस दौरान किरन सिंह देव ने कहा कि चुनाव के समय किए गए सभी वादों को भी साय सरकार पूरा कर रही है, इसे भी जन जन तक पहुंचाना है। हमारी जवाबदारी और बढ़ गई है। आने वाले दिनों के लिए पार्टी जो भी कार्ययोजना बनाती है उस पर पूरी गंभीरता से जुटना है। उन्होंने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी तन मन धन से जुटने की अपील की। किरण सिंह देव ने कहा कि शीर्ष पर बने रहना बहुत बढ़ी चुनौती है।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image