अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवा लेंगे', कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बीजेपी विधायक का विवादित बयान
• devendra kumar
रायपुर: छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक इंद्र साहू ने राज्य के अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। इंद्र साहू ने अपने कार्यकर्ताों को संबोधित करते हुए था कि 'काम नहीं करेंगे तो अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवा लेंगे।' इस वायरल वीडियो पर अब छत्तीसगढ़ की सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए कहा कि क्या अधिकारी काम नहीं करते हैं। बता दें कि राज्य में बीजेपी की सरकार है।
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा तो इंद्र साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मुझे फंसाने की साजिश है। मैं एक छोटे तबके से आता हूं, किसान का बेटा हूं इसलिए विरोधी मुझे फंसाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा है कि एक किसान और छोटे तबके का आदमी विधायक कैसे बन गया। मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है।
अपने विधानसभा क्षेत्र में थे विधायक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कब का है इस बात की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी सप्ताह का है। विधायक इंद्र साहू अपने विधानसभा क्षेत्र में थे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनसे शिकायत की थी। कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में अधिकारी उनका काम नहीं करते हैं।