प्रेमी के सामने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला:छत्तीसगढ़ में एक साल से चल रहा था अफेयर; पड़ोसी के साथ रह रही थी
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। पड़ोसी से अफेयर और जमीन विवाद के चलते आरोपी पति गुस्से में था। हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और आरोपी पति को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग जानकारी के मुताबिक, गिरारी गांव निवासी जमील खान (37) का उसके पड़ोसी अशोक सेन के साथ जमीन को लेकर विवाद है। जमील ने पुलिस को बताया कि, उसकी पत्नी जुबैदा (35) का करीब एक साल से अशोक सेन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने कई बार पत्नी को अशोक से दूर रहने की हिदायत भी दी थी। प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी थी जुबैदा आरोपी ने बताया कि, समझाने के बाद भी जुबैदा मान नहीं रही थी। इसे लेकर दोनों के बीच 18 जुलाई को फिर विवाद हुआ। इस पर जुबैदा ने डायल-112 को कॉल कर दिया। अगले दिन पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया। वहां पुलिस के सामने ही जुबैदा ने अशोक के साथ रहने की बात कही। पुलिस ने भेजा प्रेमी के साथ रहने पुलिस ने दोनों पति-पत्नी दोनों को समझाया, लेकिन जुबैदा अपने प्रेमी अशोक सेन के साथ रहने पर अड़ी रही। ऐसे में पुलिस ने जुबैदा को उसके प्रेमी के साथ रहने के लिए भेज दिया। पत्नी के फैसले से जमील भड़क गया। वह रविवार रात करीब 8 बजे चाकू लेकर अशोक सेन के घर पहुंच गया। किचन में खाना बनाते समय मारा चाकू उस दौरान अशोक अपनी दुकान में था। जबकि जुबैदा किचन में खाना बना रही थी। उसे देखते ही जमील ने किचन में रखा चाकू उठाया और जुबैदा पर वार करने लगा। शोर सुनकर अशोक पहुंच गया, लेकिन जमील का गुस्सा देख बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। हत्या के बाद जमील वहां से भाग गया।
Popular posts
पूर्व कार्यकारिणी भंग, नए विप्र भवन निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय फरवरी में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा – पुरंदर मिश्रा
Image
पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर युवक ने महिला से बनाए शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो हुआ बड़ा कांड
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image
10 से ज्यादा जिलों में चलेगी शीतलहर, दिन भर छाए रहेंगे बादल, कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम, जानें यहां
Image