पैसे और जेवर नहीं घरों से सिर्फ इस चीज की चोरी करता है यह चोर, जानकार नहीं रोक पाएंगे हंसी
कोंडागांव: कहीं भी चोरी की वारदात होती है तो आपने सुना होगा कि चोर पैसे, जेवर, कीमती सामान अपने साथ ले गए। छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक चोर लोगों के घर में चोरी करने तो जाता है लेकिन वह कोई भी कीमती चीज नहीं चुराता है। वह केवल महिलाओं के अंडर गारमेंट्स की चोरी करता है और मौके से फरार हो जाता है। इस चोर के चोरी करने की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला कोंडागांव के केशकाल क्षेत्र का है। यहां के बोरगांव में एक चोर केवल लेडीज गारमेंट्स चुरा कर भाग जाता है। इस चोर से इलाके की सभी महिलाएं परेशान हैं। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिखता है कि एक चोर चोरी करने के लिए बाइक से आता है और फिर मौका देखकर लेडीज गारमेंट्स की चोरी करके मौके से फरार हो जाता है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोग इस चोर को सनकी बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि युवक को केवल लेडीज अंडर गारमेंट्स चुराने का शौक है। सूखने के लिए जो कपड़े डालते हैं उसमें से लेडीज गारमेंट्स गायब स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर से सभी महिलाएं परेशान हैं। बरसात के महीने में कपड़े सूखने के लिए लोग बाहर डालते हैं। लेकिन ये चोर आता है और केवल लेडीज गारमेंट्स चुराकर भाग जाता है। हालांकि अब लोगों ने इस चोर के डर से घर के बाहर कपड़े सूखाने ही बंद कर दिए हैं। लोगों को डर लगा रहता है कि कब चोर आ जाए और कपड़े चुराकर भाग जाए। इस चोर की हरकत से स्थानीय लोग भी अचिंभित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी करने वाले चोर अक्सर पैसे और जेवर चुराते हैं लेकिन यह चोर केवल महिलाओं के कपड़े चुराता है। थाने में नहीं दर्ज कराई शिकायत स्थानीय लोगों को कहना है कि लेडीज गारमेंट्स नहीं मिलना एक सामान्य सी बात थी। धीरे-धीरे पूरे मोहल्ले की महिलाओं के लेडीज गारमेंट्स चोरी होने लगे। इसके बाद इस चोर के बारे में जानकारी लगी। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है इस मामले में थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
Popular posts
9 साल बाद जिंदा मिली पत्नी…पति मृत मानकर बसा चुका था दूसरा घर, एक हादसे ने बिछड़ा दिया था दोनों को
Image
गांव में मिला किंग कोबरा, रेस्क्यू के बाद DFO ने ग्रामीणों से की अनोखी डिमांड, जानकर आपको भी लगेगा झटका
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
छत्तीसगढ़ में बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
पीएम की सुरक्षा के लिए SPG की टीम पहुंची रायपुर.. अभेद किले में तब्दील होगा राज्योत्सव आयोजन स्थल, देखें दौरा कार्यक्रम..
Image