मेहरशखा के सामुदायिक भवन की भूमि पूजन में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा
। 12-11-25/ बुधवार *मेहरसखा(मनोहरा) के सामुदायिक भवन के भुमिपूजन में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा* *जनहित की योजनाएं अब जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं-अनुज* आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम मेहरसखा (मनोहरा) में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 10 लाख रुपए के भुमिपूजन कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए| विधायक ने पूजा अर्चना कर पूरे विधि विधान के साथ भुमिपूजन किया| इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि हमारी डबल इंजन भाजपा सरकार के नेतृत्व में हर व्यक्ति और हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है जनहित की योजनाएं अब जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं। हमारे क्षेत्र के कई विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं वहीं कई विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिसमें पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है और विकास कार्य धरातल पर दिख रहें हैं जिससे जनता में भी एक नया आत्मविश्वास दिख रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हमारे धरसींवा विधानसभा में भी पांच वर्षों तक कांग्रेस के शासनकाल में जो विकास कार्य ठप्प पड़े थे वह अब तीव्र गति से हो रहें हैं। जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी उनकी आकाँक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है।इस भवन के निर्माण से ग्रामवासियों को सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनेक आयोजन करने में सहूलियत होगी, जिससे सामुदायिक एकजुटता को बल मिलेगा | इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, के के वर्मा, शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, दिनेश खुटे,पूर्णिमा वर्मा, गोविंद साहू सहित ग्रामवासी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|