‘BJP से जुड़ने का मैसेज मुझे भी..’ बीजेपी सदस्यता अभियान पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
रायपुर। 1 सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। वहीं, इस अभियान के शुरू होने से पहले ही इसपर सियासत गरमाने लगी है। BJP सदस्यता अभियान पर पूर्व मंत्री TS सिंहदेव का बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, पिछली बार BJP से जुड़ने का मैसेज मुझे भी आया था। BJP उत्साह में सदस्यता अभियान का मैसेज ना भेजें। बीजेपी दूसरी पार्टी से जुड़े लोगों को सदस्य न बनाए। पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने कहा, कि BJP को सभी मूर्तियों में आस्था होनी चाहिए। BJP आस्था की बजाय शो-बाजी कर रही है। दूसरे के कामों को छोटा दिखाने की कोशिश है। सिंहदेव ने कहा, कि BJP अपने कामों को बड़ा बताना चाहती है। बता दें कि बीते 17 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई थी। इस दौरान सदस्यता टोली की घोषणा की गई थी। साथ ही समय सारिणी के विस्तार पर चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि पार्टी का सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू होगा। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बैठक को लेकर कहा था कि, पार्टी का लक्ष्य इस अभियान में 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाना है। संबित पात्रा ने कहा कि पिछली बार जब ऐसा अभियान चलाया गया था तो पार्टी की सदस्यता संख्या 18 करोड़ हो गई थी। उन्होंने कहा कि लोग मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी से जुड़ सकेंगे। साथ ही QR code और नमो एप के जरिए भी लोग पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
Popular posts
चरम सुख के लिए बॉयफ्रेंड ने खाई गोली! संबंध बनाते वक्त हो गई मौत, होटल के कमरे में पांच घंटे तक लगातार…
Image
ऐसा दोस्त किसी को ना मिलेः पति की गैर मौजूदगी में दोस्त ने किया दुष्कर्म, देवर और बेटे ने रंगे हाथ पकड़ा
Image
… तो आपकी पुरानी गाड़ी हो जाएगी स्क्रैप, छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Image
रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला, इस बार फ्री में देख सकेंगे मैच! जानिए कहां से और कब से खरीद सकेंगे टिकट
Image
किसान की बेटी अब बनने जा रही डिप्टी कलेक्टर, बेटी की पढ़ाई पढ़ाई के लिए पिता ने उठाया था ऐसा कदम , परिणाम देख परिवार की आँखे हुई नम
Image