डहरिया पर भड़के गुरु खुशवंत साहिब बोले-- शिव डहरिया मानसिक संतुलन खो चुके हैं अपना इलाज कराएं
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि, गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता। बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं। श्री डहरिया यहां तक बोले कि, सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा को बंद करना चाहते हैं। सतनामी समाज में गुरु प्रथा पर शिव डहरिया के बयान पर अब बवाल मच गया है। आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने पलटवार करते हुए कहा है कि, शिव डहरिया मानसिक संतुलन खो चुके हैं। गुरु खुशवंत साहेब ने शिव डहरिया को मानसिक रोग का इलाज कराने की नसीहत देते हुए कहा कि, कौन गुरु है, कौन नहीं... सतनामी समाज अच्छे से जानता है। शिव डहरिया के बताने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। शिव डहरिया ने समाज और गुरु घासीदास जी का सम्मान नहीं किया। वंश में पैदा होने से कोई गुरु नहीं हो जाता : डहरिया उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा था कि, गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता। बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं। श्री डहरिया यहां तक बोले कि, सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा को बंद करना चाहते हैं। वे शुक्रवार को रायपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। समाज एकजुट, गुरु अवसरवादी उन्होंने कहा कि, सतनामी समाज पूरी तरह एक है, गुरु लोग अवसरवादी हैं। सतनामी समाज की गुरु प्रथा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि, गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता। बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं। सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सतनामी समाज पूरी तरह एक है और गुरु लोग अवसरवादी हैं। कांग्रेस की सरकार थी तो वे कांग्रेस में थे, चुनाव आया तो BJP में चले गए। भाजपा की तुलना अंग्रेजों से की पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने BJP की तुलना अंग्रेजों से करते हुए देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, BJP सरकार ने जैसी कार्रवाई की है वैसी कार्रवाई तो अंग्रेजों ने भी नहीं की। BJP सरकार सतनामी समाज और कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार ने कार्रवाई की है।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image