स्टील कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार लेकर घर से घूमने निकला था युवक
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मनेद्रगढ़ रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान अंबिका स्टील के संचालक महेश केड़िया के बेटे अक्षत अग्रवाल की रुप में हुई है। पुलिस को अक्षत का शव गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चठिरमा जंगल में कार से बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, इसी जगह पर युवक को गोली मारी गई। पुलिस के मुताबिक युवक को करीब से 3 गोलियां मारी गई हैं। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट और गांधीनगर थाना पुलिस ने सबूत जुटाए हैं। सीने में मारी गई तीन गोलियां हाई प्रोफाइल मर्डर की बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले का जल्द ही खुलासे किया जाएगा। अक्षत के सीने में 3 गोली मारी गई थी। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर इस मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। जिससे लगातार पूछताछ हो रही है। घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था युवक जानकारी के अनुसार, मनेद्रगढ़ रोड निवासी अंबिका स्टील के संचालक महेश केड़िया के बेटे अक्षत मंगलवार शाम 6:30 बजे घूमने जाने की बात कह कर घर से निकला था। रात 10 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उससे संपर्क किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद परिजन उसकी खोज शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अनहोनी से घबराए परिजनों ने गांधीनगर थाना में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image