सुरक्षा के साथ सेवा भी.. मंदिर में फैला बारिश का पानी तो सफाई में जुट गई ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी, हो रही तारीफ, देखें Video..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। (Female policeman cleaned the temple Viral Video) वीडियों में पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ सेवा भाव का भी परिचय देते नजर आ रही हैं। ऐसे में जिस किसी ने भी महिला पुलिसकर्मी को भक्तों की सेवा में साफ-सफाई करते हुए देखा तो उन्होंने उनकी तारीफ के। दरअसल मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पुलिस बल से पदस्थ अनीता मिश्रा की ड्यूटी गर्भगृह के बाहर श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से महादेव के दर्शन कराने के लिए लगाईं गई थी। ऐसे में ज्वालेश्वर महादेव भगवान के बाहर नंदी की प्रतिमा में लोग जलाभिषेक करते रहें, जिससे वहां बार-बार पानी भर जाता रहा। इसके साथ ही नारियल और अन्य टुकड़े नंगे पैर आने वाले श्रद्धालुओं के पैर में चुभते रहे। इससे हो रही असुविधा को देखते हुए पुलिस आरक्षक अनीता मिश्रा ने पूरे समय सफाई पर भी ध्यान देती रही और खुद ही पूरे टाइम वहां जमा पानी को बाहर भी झाड़ू और वाइपर से बाहर निकालती रही। (Female policeman cleaned the temple Viral Video) सुरक्षा ड्यूटी के साथ ही साथ बीच-बीच में सफाई करते महिला पुलिसकर्मी को वर्दी में ऐसा करते देख लोग भी जिला पुलिस और महिला पुलिस कर्मी की जमकर तारीफ करते रहे। वही यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है और इसकी तारीफ़ भी हो रही है..
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image