बेटा मोबाइल में गेम मत खेलो... मां की डांट पर 15 साल के बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में पसरा मातम
अंबिकापुर: जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बच्चे को मोबाइल में गेम खेलने से मना करना परिजनों को भारी पड़ गया। नाराज बच्चे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मासूम बच्चे के इस दर्दनाक कदम की शहर में हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आने वाले मुक्ति पारा का है। यहां एक मां ने अपने बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो वह बच्चा अपनी मां से गुस्सा होकर घर से बाहर चला गया। वह पास में ही सामुदायिक भवन के किचन शेड में गया और छत में लगे हुक से लटक कर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हमेशा खेलता रहता था मोबाइल में गेम बच्चे के घर वालों ने बताया है कि 15 वर्षीय अंकुश सोनी अक्सर पूरे दिन मोबाइल पर गेम खेला करता था, जिससे परिवार वाले काफी परेशान रहते थे। मोबाइल पर गेम न खेलने की अक्सर बात किया करते थे, लेकिन अंकुश परिवार वालों की बात नहीं मानता था। वह लगातार मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। उसकी इस हरकत को देखते हुए उसकी मां ने डांटते हुए गेम खेलने से मना कर दिया और मोबाइल छिन लिया। अंकुश गुस्से में आकर घर से बाहर चला गया। किचन शेड में लटकी थी लाश जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गये और उसकी तलाश करने लगे। इसी बीच परिजन उसे खोजते हुए घर के पास स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे, तो परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनका बच्चा किचन शेड में फांसी पर लटका हुआ है। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Popular posts
पूर्व कार्यकारिणी भंग, नए विप्र भवन निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय फरवरी में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा – पुरंदर मिश्रा
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image
स्काउट-गाइड अध्यक्ष को लेकर विवाद : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बोले – बृजमोहन अग्रवाल बड़े भैया हैं, मुलाकात कर दूर करुंगा नाराजगी
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image
एक ओर जारी था डिप्टी CM का भाषण तो दूसरी ओर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला.. देखें Live वीडियो
Image