रेलवे ट्रैक पर बैठ मोबाइल पर गेम खेल रहे थे 2 दोस्त, ट्रेन ऊपर से गुजर गई, मौत
भिलाई : भिलाई में दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के समय दोनों पटरी पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे और हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटे। घटना शनिवार की रात को पार्श्वनाथ मंदिर के पीछे दुर्ग से दल्ली राजहरा रेलवे ट्रैक पर हुई। किशोर रिसाली के रहने वाले दोनों किशोर की उम्र 13-14 साल थी और एक ही स्कूल में दोनों साथ में पढ़ते थे। हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटे ट्रेन के लोको पॉयलेट ने पुलिस को जानकारी दी है कि घटना के समय दोनों किशोर रेल पटरी पर बैठकर अपने अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे थे। हॉर्न बजाने पर भी वे वहां से नहीं हटे और हादसे का शिकार हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों मोबाइल पर गेम खेलने के आदी हो चुके थे और एक साथ ही बैठकर गेम खेलते थे। पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक ही स्कूल में पढ़ते थे पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सरस्वती कुंज रिसाली निवासी पूरन कुमार साहू (14) और आशीष नगर रिसाली निवासी वीर सिंह (13) की मौत हुई है। दोनों शारदा विद्यालय में कक्षा नवमीं के छात्र थे। शनिवार की शाम को करीब छह बजे वे दोनों एक साथ घर से निकले थे। घटना स्थल उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर है। वे दोनों रात करीब आठ बजे दुर्ग-दल्ली राजहरा ट्रेन की चपेट में आए हैं। किशोर पटरी पर मोबाइल खेल रहे थे प्रारंभिक जांच में तो यही पता चला है कि दोनों किशोर रेल पटरी पर बैठकर एक साथ गेम खेल रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। घटना के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस दोनों के मोबाइल की जांच कर रही है। साथ ही दोनों मृतकों के परिवार वालों से भी पूछताछ की जाएगी। मृतक पूरन साहू के पिता सुनील कुमार साहू भी निजी स्कूल में शिक्षक हैं। वहीं वीर सिंह के पिता हरदीप सिंह फाइनेंस संबंधी काम करते हैं।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image