स्टेज पर डांस कर रही लड़की अचानक भूल गई स्टेप, दोस्त ने निभाई ऐसी दोस्ती कि वीडियो 50 लाख लोगों ने देख लिया
• devendra kumar
दोस्ती इस दुनिया में बिना किसी स्टेटस के सबसे प्यारा रिश्ता होता है। इस रिश्ते को निभाने के लिए बस दो जनों को एक दूसरे के लिए हर परिस्थिति में खड़ा होना पड़ता है। बिना खून का यह रिश्ता भी ब्लड रिलेशन से बढ़कर होता है। इस कथन को सही साबित करने वाला एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जी हां, वीडियो एक नाटक का है, जहां एक लड़की को स्टेज पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। जिसके अटकने पर उसकी दोस्त लोगों के बीच खड़ी होकर उसे मदद करती नजर आती है।
दोस्ती की मिसाल दर्शाने वाला यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहा है। और वे कमेंट सेक्शन में इस Reel पर जमकर प्यार बरसा रहे है। इस Reel को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली यूजर सुनिधि चौहान ने भी कैप्शन में एक ऐसे दोस्त की डिमांड की है।
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रिया थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक यूजर ने लिखा- वह समय था जब मित्रताएं थीं जिनमें ईर्ष्या, घृणा या प्रतिस्पर्धा नहीं थी, केवल प्रेम से भरे पवित्र बंधन थे। दूसरे शख्स ने लिखा कि अब ऐसी बेस्ट फ्रैंड नहीं मिलती है, जो बचपन में थी। ज्यादातर यूजर्स छोटी बच्ची के डांस और उसकी दोस्त की मित्रता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
दोस्ती की मदद करने का अद्भुत नजारा…
प्रतियोगिता में ‘वो किसना है’ गाने पर डांस करते हुए देखा सकता है। इस दौरान बच्ची घबराहट में स्टेप्स भूलने लगती है तो दर्शकों के बीच बैठी उसकी दोस्त किनारे खड़ी होकर उसे डांस स्टेप्स करके दिखाती है। इस प्रकार वह लड़की अपना परफॉर्मेंस पूरा कर पाती है। क्योंकि उसकी दोस्त भी उसके साथ वह स्टेप्स परफॉर्म कर रही होती है, ताकी उसकी दोस्त अपना बेस्ट दे सकें।
26 सेकंड का इस वीडियो में लड़की की दोस्त उसे डांस स्टेप्स याद दिलाने के साथ-साथ उसे चियर भी कर रही थी। जो स्टेज पर उसके हौसले को बूस्ट करने का काम कर रहा था। दोस्ती का यह खूबसूरत नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और लोग भी अब इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस Reel को @_suniidhi ने पोस्ट करते हुए लिखा- “मैंने अभी-अभी पूजा में इस प्यारी लड़की को देखा, जो अपने दोस्त को डांस में मदद कर रही थी क्योंकि उसकी दोस्त बहुत घबराई हुई थी। वह उसके साथ वहीं नृत्य कर रही थी, सभी स्टेप्स दिखा रही थी ताकि उसकी दोस्त अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। वह सबसे अच्छी छोटी चीयरलीडर थी! काश मेरे पास भी उसके जैसा अद्भुत दोस्त होता।”
