रायपुर की ये चाय वाली क्यों हो रही वायरल, ई-रिक्शा को बनाया है दुकान
सोशल मीडिया में कब कौन छा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक उदाहरण राजधानी के बसस्टैंड के पास चायवाली का देखने में आया है। इन दिनों उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई यूट्यूबर्स उन पर वीडियो बना रहे हैं। रोजाना कोई न कोई यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर उनका वीडियो बनाता दिखाई देता है। आखिर क्या वजह है जो उन पर इतने वीडियो बन रहे हैं। दरअसल ई-रिक्शे पर चाय बेचने वाली 23 वर्षीय ममता देवांगन टिकटॉक पर एक्टिव थीं और उन्हें इन्फ्लुएंसर के तौर पर पहचान मिल चुकी थी। टिकटॉक बंद होने के बाद ममता इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुईं। नागेश ममता ऑफिशयल नाम की आईडी पर उनके 1 लाख 11 हजार फालोअर्स हैं। दुर्गा चौक मठपारा निवासी ममता ने पत्रिका से बातचीत में बताया, मैंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। करीब 10 वर्ष पहले पति ने चश्मा बेल्ट की दुकान यहां डाली थी। उस वक्त न तो बसस्टैंड यहां आया था और न ही इतनी अच्छी रोड बनी थी। बसस्टैंड बनने के बाद चाय दुकान खोले थे लेकिन बंद कर दिया था। मैंने ई-रिक्शा में चाय बेचने की शुरुआत की। एक सवाल पर ममता ने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता। जब मैंने चाय बेचना तय किया तो जरा भी संकोच नहीं लगा। सुबह लगभग 5 बजे दुकान खोलते हैं और रात 7-8 बजे बंद कर देते हैं। 15 दिन से हो रहीं वायरल ममता के वीडियो लगभग 15 दिन से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। जितने भी वीडियो बनाए जा रहे हैं वह छत्तीसगढ़ी में हैं। इस पर वे कहती हैं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझ पर इतने वीडियो बनेंगे।
Popular posts
9 साल बाद जिंदा मिली पत्नी…पति मृत मानकर बसा चुका था दूसरा घर, एक हादसे ने बिछड़ा दिया था दोनों को
Image
गांव में मिला किंग कोबरा, रेस्क्यू के बाद DFO ने ग्रामीणों से की अनोखी डिमांड, जानकर आपको भी लगेगा झटका
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
छत्तीसगढ़ में बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
पीएम की सुरक्षा के लिए SPG की टीम पहुंची रायपुर.. अभेद किले में तब्दील होगा राज्योत्सव आयोजन स्थल, देखें दौरा कार्यक्रम..
Image