रायपुर की ये चाय वाली क्यों हो रही वायरल, ई-रिक्शा को बनाया है दुकान
सोशल मीडिया में कब कौन छा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक उदाहरण राजधानी के बसस्टैंड के पास चायवाली का देखने में आया है। इन दिनों उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई यूट्यूबर्स उन पर वीडियो बना रहे हैं। रोजाना कोई न कोई यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर उनका वीडियो बनाता दिखाई देता है। आखिर क्या वजह है जो उन पर इतने वीडियो बन रहे हैं। दरअसल ई-रिक्शे पर चाय बेचने वाली 23 वर्षीय ममता देवांगन टिकटॉक पर एक्टिव थीं और उन्हें इन्फ्लुएंसर के तौर पर पहचान मिल चुकी थी। टिकटॉक बंद होने के बाद ममता इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुईं। नागेश ममता ऑफिशयल नाम की आईडी पर उनके 1 लाख 11 हजार फालोअर्स हैं। दुर्गा चौक मठपारा निवासी ममता ने पत्रिका से बातचीत में बताया, मैंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। करीब 10 वर्ष पहले पति ने चश्मा बेल्ट की दुकान यहां डाली थी। उस वक्त न तो बसस्टैंड यहां आया था और न ही इतनी अच्छी रोड बनी थी। बसस्टैंड बनने के बाद चाय दुकान खोले थे लेकिन बंद कर दिया था। मैंने ई-रिक्शा में चाय बेचने की शुरुआत की। एक सवाल पर ममता ने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता। जब मैंने चाय बेचना तय किया तो जरा भी संकोच नहीं लगा। सुबह लगभग 5 बजे दुकान खोलते हैं और रात 7-8 बजे बंद कर देते हैं। 15 दिन से हो रहीं वायरल ममता के वीडियो लगभग 15 दिन से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। जितने भी वीडियो बनाए जा रहे हैं वह छत्तीसगढ़ी में हैं। इस पर वे कहती हैं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझ पर इतने वीडियो बनेंगे।
Popular posts
भाजपा विधायक के बेटे ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस हिरासत में आरोपी
Image
हाड़ कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट, अगले 72 घंटे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना, देखें ताजा अपडेट
Image
भूपेश बघेल से संबंधों को लेकर खुलकर बोले टीएस​ सिंहदेव, सत्ता में बाहर जाने के दो साल बाद किया सनसनीखेज खुलासा
Image
अब सस्ती पड़ेगी कार! रोड टैक्स में 50% छूट का मिलेगा लाभ, ऑटो एक्सपो में 5000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image