रायपुर की ये चाय वाली क्यों हो रही वायरल, ई-रिक्शा को बनाया है दुकान
सोशल मीडिया में कब कौन छा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक उदाहरण राजधानी के बसस्टैंड के पास चायवाली का देखने में आया है। इन दिनों उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई यूट्यूबर्स उन पर वीडियो बना रहे हैं। रोजाना कोई न कोई यूट्यूबर या इन्फ्लुएंसर उनका वीडियो बनाता दिखाई देता है। आखिर क्या वजह है जो उन पर इतने वीडियो बन रहे हैं। दरअसल ई-रिक्शे पर चाय बेचने वाली 23 वर्षीय ममता देवांगन टिकटॉक पर एक्टिव थीं और उन्हें इन्फ्लुएंसर के तौर पर पहचान मिल चुकी थी। टिकटॉक बंद होने के बाद ममता इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुईं। नागेश ममता ऑफिशयल नाम की आईडी पर उनके 1 लाख 11 हजार फालोअर्स हैं। दुर्गा चौक मठपारा निवासी ममता ने पत्रिका से बातचीत में बताया, मैंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। करीब 10 वर्ष पहले पति ने चश्मा बेल्ट की दुकान यहां डाली थी। उस वक्त न तो बसस्टैंड यहां आया था और न ही इतनी अच्छी रोड बनी थी। बसस्टैंड बनने के बाद चाय दुकान खोले थे लेकिन बंद कर दिया था। मैंने ई-रिक्शा में चाय बेचने की शुरुआत की। एक सवाल पर ममता ने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता। जब मैंने चाय बेचना तय किया तो जरा भी संकोच नहीं लगा। सुबह लगभग 5 बजे दुकान खोलते हैं और रात 7-8 बजे बंद कर देते हैं। 15 दिन से हो रहीं वायरल ममता के वीडियो लगभग 15 दिन से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। जितने भी वीडियो बनाए जा रहे हैं वह छत्तीसगढ़ी में हैं। इस पर वे कहती हैं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझ पर इतने वीडियो बनेंगे।
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image