करोड़ों की जमीन हड़पने की कोशिश : तेलीबांधा टीआई की मुख्यमंत्री से शिकायत, लगाए कई गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लाभांडी में भू माफियाओं द्वारा करोड़ों की जमीन को हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगा है। भू माफियाओं ने जबरन जमीन के चारों ओर बॉउंड्रीवॉल भी बनवा दिया है। इस मामले में तेलीबांधा थानेदार पर भी जमीन मालिकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने टीआई की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पुलिस महानिरीक्षक और राजस्व मंत्री से शिकायत की है। शिकायत में टीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत पत्र में मालिकों ने लिखा है कि, हमने अपनी लाभाण्डी में काबिज जमीन कुछ भूमाफियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की शिकायत तेलीबांधा थाने में की है। लेकिन वहां के टीआई विनय बघेल ना तो कोई कार्रवाई कर रहे हैं और ना ही कोर्ट जाने के संबंध में पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य मामला संबंधी कोई परिपत्र हमें दे रहे हैं। ना ही वे शिकायत की रिसिप्ट दे रहे हैं।
टीआई को हटाने की मांग
उन्होंने आगे लिखा है कि, मैं आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि, वैसे भी इन दिनों तेलीबांधा क्षेत्र में आए दिन क्राइम की बड़ी वारदातें हो रही है। अपराधों के नियंत्रण पर टीआई की कोई विलवस्पी दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने निवेदन किया है कि, तेलीबांधा टीआई को हमारी शिकायत के संबंध में ताकीद करें, अथवा उन्हें यहां से हटाने की कृपा करें।