कई विभागों में आने वाली हैं बंपर भर्तियां, सीएम के निर्देश के बाद मिली मंजूरी, यहां देखें किस डिपार्टमेंट में कितनी जॉब
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। राज्य में कई विभागों में जल्द ही सरकारी नौकरियां आने वाली हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कई विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इसके बाद वित्त विभाग ने भी रिक्त पदों के लिए भर्तियां को मंजूरी दी है। हालांकि यह भर्तियां अलग-अलग विभागों के लिए मंजूर की गई हैं। भर्ती कब निकलेगी और इसके लिए कौन उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है इसकी जानकारी भर्ती के जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी। बदा दें कि अभी भर्ती निकली नहीं है केवल सरकार ने भर्तियां को लिए मंजूरी दी।
किस विभाग में कितनी भर्तियां निकलीं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंजूरी के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित 181 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए मंजूरी मिल चुकी है। स्वास्थ्य विभाग में 650 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही गृह विभाग में 341 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार, उप पुलिस निरीक्षक, प्लाटून कमांडर समेत 341 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टॉफ नर्स के 225, सायकेट्रिक नर्स के लिए पांच, ओटी टेक्नीशियन के लिए 15, डेंटल टेक्नीशियन के लिए पांच, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक में पुरुष और महिला को लिए 100-100 पदों, सहायक ग्रेड-3 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के लिए 25-25 पदों पर भर्ती को मंजूरी मिली है।