धमतरी: मछलियों के जाल में खुद फंस गया मछुआरा, हो गई मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मछुआरा खुद के बिछाए जाल में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. लोगों ने जब मछुआरे का शव मछली के जाल में फंसे देखा तो हड़कंप मच गया. जिसने भी घटना के बारे में सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. उसका शरीर पानी में गिरने की वजह से अकड़ा हुआ मिला है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को मछली पकड़ने का शौक था. झोपड़ी बनाकर रात में सो गया नहर किनारे घटना जिले के नगरी ब्लॉक में सांकरा खम्हरिया रोड स्थित छोटी नहर की है. पुलिस के अनुसार, खम्हरिया गांव निवासी 55 साल का बारातुराम नहर में जाल डालकर मछली पकड़ा करता था. हर बार की तरह वह मंगलवार को घर से मछली पकड़ने वाला जाल लेकर निकला था. नहर पर आकर उसने मछली पकड़ने के लिए जाल डाल दिया. वह रात को वहीं नहर के नाले किनारे झोपड़ी डालकर सो गया. सुबह जब गांव के लोग इधर से निकले तो उन्होंने देखा कि नाले में मच जाल में बारातुराम फंसा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है.