दो और योजनाओं का बदला नाम : राजीव गांधी की जगह पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखी गईं योजनाएं
• devendra kumar
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में चलने वाली दो योजनाओं के नामों में बदलाव किया है। राजीव गांधी स्वावलंबन योजना अब पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना के नाम से जाना जाएगा। वहीं राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना कर दिया गया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी किया है।
यह आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने जारी किया है। 18 सितंबर को जारी किए गए इस आदेश के तहत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम से चल रही योजनाओं के नाम में बदलाव किया है।
