शासकीय विधि महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ
. गोविंद सारंग शासकीय विधि महाविद्यालय भाटापारा, कमलाकांत शिक्षा महाविद्यालय भाटापारा एवं गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा आज दिनांक 02/10/24 को स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत भारत माता चौक, जय स्तंभ, गेस्ट हाउस, महात्मा गांधी चौक व पलटन होटल के आसपास सफाई कार्य किया गया एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई इस कार्यक्रम में उक्त महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित कुमार, श्री दीपक कुमार यादव एवं भावना हेनवार तथा इन महाविद्यालयों के स्वयंसेवक विद्यार्थियों आशुतोष, लवसिंह, आदर्श, मिथिलेश, डोविन, लीलेश्वर साहू ने भाग लिया साथ ही भाटापारा शहर वासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग दिया एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ भी लिया गया।