अजब-गजब प्रत्याशी : किसी ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने तो किसी ने लड़ना है, सोचकर भर दिया पर्चा
रायपुर। रायपुर लोकसभा चुनाव की तरह रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भी बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। उपचुनाव के लिए 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें 34 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इन निर्दलीय प्रत्याशियों में कई प्रत्याशी अजब-गजब भी हैं, जिनमें कोई मोहल्ले के कुछ लोगों के कहने पर चुनावी मैदान पर कूद पड़ा है, तो किसी ने सिर्फ चुनाव लड़ना है सोचकर नामांकन दाखिल किया है, तो कोई अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए चुनाव लड़ रहा है। यही नहीं, नामांकन दाखिल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर बस्तर के कोंडागांव जिले का निवासी है, जिसने अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाना है सोचकर नामांकन पत्र भरा है। उसका मानना है कि चुनाव में उसे जीत मिले या नहीं, लेकिन उसके माध्यम से बस्तर और उसके समाज का नाम रायपुर में होगा। उसके लिए यही जीत होगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी, वहीं प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इस विधानसभा सीट के लिए 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 34 है। हरिभूमि ने शनिवार को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों से बातचीत कर उनके चुनाव में खड़े होने के पीछे मुख्य उद्देश्य के बारे में जानने का प्रयास किया। इसके लिए हरिभूमि ने कई प्रत्याशियों के घर जाकर और बहुतों से मोबाइल फोन पर भी संपर्क किया।
Popular posts
आपके पास कितनी संपत्ति है पूरी डिटेल दीजिए’ नगर निगम के फरमान से उड़ी जनता की नींद… गलत जानकारी देने पर होगा भारी जुर्माना
Image
इनके नेताओं को दारू, कोयला, महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…., मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कही ये बात ?
Image
तत्काल प्रभाव से हटाए गए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के ओएसडी…
Image
अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने के 3 घंटे पहले 13 IAS अधिकारियों के तबादले, निर्वाचन आयोग में भी फेरबदल
Image
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय का रखा प्रस्ताव : अमित जोगी ने कहा- देश और प्रदेश हित में लिया निर्णय, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस को अमित की जरूरत नहीं है
Image