आज से सप्ताह भर के लिए केशकाल मार्ग बंद, डायवर्ट किया यह नया रूट
केशकाल घाट मार्ग में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और इस मार्ग की जर्जर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस मार्ग में भारी वाहनों की आवाज आई पर प्रतिबंध लगाते हुए मरमत कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है उक्त बातें रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कही। उन्होंने केशकाल घाट के उन्नयन कार्य के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए परिवर्तित मार्गों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग राजमार्ग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 30 के कि.मी. 162.600 से कि.मी. 167.000 (केशकाल घाट) उन्नयन अंतर्गत प्रारंभिक स्तर पर डस्ट सफाई, डब्ल्यूएमएम पेंच एवं बी.टी. पेंच मरमत का कार्य किया जाएगा। केशकाल घाट उन्नयन अंतर्गत प्रारंभिक स्तर पर डस्ट सफाई, डब्ल्यूएमएम पेंच एवं बी.टी. पेंच मरमत कार्य के दौरान 21 अक्टूबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक की अवधि के लिए केशकाल घाट में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगी। मरमत अवधि में भारी वाहनों को अन्य मार्ग में परिवर्तित किया गया है। दो फेस में होंगे कार्य फिलहाल पहले फेस में मरमत कार्य किया जा रहा हैं। दूसरा फेस दीपावली के बाद तिथि तय कर कार्य शुरू किया जाएगा इस दौरान घाट मार्ग को पूरी तरह से नवीनीकरण करने की योजना है इस दौरान घाट मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बंद होगी। रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग धमतरी से चारामा, कांकेर, दुधावा, मचली, विश्रामपुरी, केशकाल होते हुए कोण्डागांव से जगदलपुर जा सकेंगी। कलेक्टर कुणाल दुधावत ने बताया कि घाट मार्ग में जाम की स्थिति को देखते हुए छोटी बहनें बटराली होते हुए घाट के नीचे मुरनार निकल सकते है। वही डायवर्टेड मार्क पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से हेल्थ की टीम तैनात की जा रही है जिससे किसी भी स्थिति में आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image