सूरजपुर मर्डर केस में साय सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए एसपी, अब इस अधिकारी को मिली कमान, आदेश जारी
• devendra kumar
SP छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले को लेकर साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने सूरजपुर के एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। उनकी जगह अब प्रशांत कुमार ठाकुर को जिला पुलिस की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी का बड़ी बेहरमी के साथ कत्ल कर दिया गया। कत्ल का आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी और सूरज साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
