रायपुर में IB अधिकारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत 4 लाख 50 हजार के गहने पर किया हाथ साफ
रायपुर। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी के घर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना हाई प्रोफाइल कॉलोनी वॉलफोर्ट पैराडाइज में हुई, जहां चोरों ने अधिकारी के घर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आईबी अधिकारी अपने परिवार के साथ दिल्ली अपने मूल निवास गए हुए थे, जिसके कारण उनका घर खाली था। चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी समेत कुल 4 लाख 50 हजार रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी मिलने के बाद, मुजगहन थाना क्षेत्र की पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही, फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, ताकि सबूत इकट्ठा कर सके और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ सकें। घटना के वक्‍त परिवार संग दिल्‍ली गए थे आईबी अधिकारी सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्‍थ प्रवीण कुमार सिवान का कांदुल रोड के वॉलफोर्ट पैराडाइज में घर है। 19 अक्‍टूबर को प्रवीण अपने परिवार के साथ मूल निवास दिल्‍ली गए थे। 23 अक्‍टूबर को पड़ोसी रामकिशोर प्रजापति ने प्रवीण को बताया कि उनके घर का ताला टूटा है। इसके बाद इसी दिन रात को प्रवीण दिल्‍ली से रायपुर पहुंचे। घर के अंदर जाकर देखा तो प्रवीण को लॉकर से डायमंड लगा सोने का ब्रेसलेट, दो सोने के कंगन, तीन सोने की चेन, चांदी की पायल, चांदी के कीमती सामान और 50 हजार नगदी के साथ सीसीटीवी का डीवीआर आदि ले गए। चोरी के सामान की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
खुशखबरी! 2026 रहेगा महिलाओं के लिए खास, साय सरकार ने घोषित किया ‘महतारी गौरव वर्ष’
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image