मंत्री केदार कश्यप के नए OSD होंगे प्रदीप कुमार वैद्य.. हटाए गये जितेंद्र गुप्ता, GAD ने जारी किया विधिवत आदेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी ओएसडी रहे जितेन्द्र गुप्ता को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर प्रदीप कुमार वैद्य को नियुक्ति दी गई है। इस संबंध में जीएडी यानी सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि नए ओएसडी प्रदीप कुमार वैद्य फिलहाल कांकेर जिले में ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र गुप्ता की सेवाएं उनके मूल विभाग संचालक, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर को वापस कर दी गई हैं।