प्रदेश में ठंड का दौर शुरू, इस संभाग में टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड, 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा
प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो चुका है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के साथ साथ अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। सरगुजा संभाग में पिछले 10 सालों का रिकार्ड टूट गया। यहां तापमान में 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। यही वजह है कि लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं। मैदानी इलाकों में तो तापमान और नीचे पहुंच गया है। सरगुजा जिले के मैनपाट व बलरामपुर के सामरी पाट का तापमान 7-8 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार नवम्बर के प्रारम्भिक 18 दिनों के न्यूनतम तापमान के आंकड़ों में 10 वर्ष के अंतराल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा है। पिछली बार सन 2014 में 17 नवम्बर को 9.9 और 18 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज हुआ था।