अब इन महिलाओं के खाते में भी हर महीने आएंगे 1000 रुपये! बड़ी तैयारी में सरकार, जानें अपडेट
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। महतारी वंदन योजना में जिन पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं है सरकार उनके लिए एक बार फिर से सुनहरा मौका लेकर आ रही है। इस बात की जानकारी खुद राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। मंत्री ने बताया कि पात्र महिलाओं के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सरकार हर महीने एक हजार रुपये देती है।
क्या कहा मंत्री ने?
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- जो पात्र महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवने से छूट गई थीं उन महिलाओं के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही आवेदन फॉर्म जारी किए जाएंगे। हालांकि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि महतारी वंदन योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल कब से खोला जाएगा। दूसरे फेज में महतारी वंदन योजना को पार्टल को खोलने की तैयारी की जा रही है।
क्यों शुरू होगा दूसरा चरण?
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की घोषणा बीजेपी ने तब की थी जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। इस योजना को राज्य के विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर योजना माना गया था। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 70 लाख पात्र महिलाओं को हर महीने इस योजना के तहत एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई पात्र महिलाएं आवेदन नहीं कर पाईं थीं जिस कारण से फिर से पोर्टल खोलने का विचार किया जा रहा है।