'तू 16 बरस की, मैं 17 बरस का', ऑपरेशन के दौरान 70 साल के मरीज ने गाया गाना
जांजगीर जिले के एक निजी नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर मे ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी। 70 साल के बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया था। मरीज को कुछ दिनों से हर्निया की समस्या थी। इसके इलाज के लिए वे एक निजी निर्सिग होम आए हुए थे।
चिकित्सक जब 70 साल के बुजुर्ग काऑपरेशन करने लगे, तो उनको मरीज के मुख से गाना सुनकर खुशी हुई। इस दौरान मरीज के गाते हुए विडियो किसी ने बना लिया। अब यह ऑपरेशन थिएटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिस मरीज का इलाज हो रहा है, वो गाना गाते दिख रहा है।
वैसे तो ऑपरेशन का नाम सुनते ही मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। मगर, जांजगीर के एक निजी नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सक्ती जिला के हसौद का रहने वाला 70 साल का मरीज गंगा राम यादव हर्निया के ऑपरेशन के दौरान तू 16 बरस की मैं 17 बरस का गाना गाते हुए दिख रहा है।
मरीज के इस अंदाज से ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक भी खुश दिख रहे हैं। गाना गाने के बाद गंगा राम डॉक्टर से चर्चा भी कर रहा है। इस बीच गंगा राम यादव का आपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और मरीज को विशेष निगरानी मे रखा गया है।
हर्निया क्या होता है
पेट और पीठ की मांसपेशियों का कमजोर होना हर्निया बीमारी की मुख्य वजह है। आमतौर पर ज्यादा वजन उठाने का कार्य करना, मोटापा, किसी चोट का ऑपरेशन होना, धूम्रपान, पुरानी खांसी, कब्ज, ज्यादा बच्चों का जन्म आदि भी इस बीमारी की मुख्य वजह है। इससे मांसपेशियों में कमजोरी आती है।