अनूठे नेता का अनूठा काम : चंद्राकर ने क्षेत्र के लोगों को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म दिखाने थिएटर में बुक कर डाले 31 शो
छत्तीसगढ़ से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य सरकार के द्वारा टैक्स फ्री करने के बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र कुरूद के लोगों के लिए कुरुद के ही एक सिनेमा हॉल में कुल 31 शो बुक किया है। जो 27 नवम्बर से 8 दिसम्बर प्रदर्शित किया जाएगा।
बता दें कि, 'द साबरमती रिपोर्ट' सिर्फ एक फिल्म नहीं है ये पूरे देश की आवाज बन गई है। इस फिल्म ने भारत के इतिहास की एक बेहद अहम घटना की सच्चाई सबके सामने रखी है। फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की है, पूरे देश में हलचल मचा दी है और दर्शकों और आलोचकों से खूब तारीफें बटोरी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की सच्चाई को बेबाकी से दिखाने के लिए इसकी तारीफ भी की है। इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी अपने परिवार के साथ पूरी फिल्म देखी और इसकी खूब तारीफ की है। इतना ही नहीं प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री किया गया है।
करीब 5000 दर्शक निःशुल्क देख सकेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’
पीवीआर सिनेमा हॉल के संचालक सुनील चंद्राकर ने बताया कि, फिल्म की स्क्रीनिंग 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है। जो कि 8 दिसम्बर तक कुल 31 शो दिखाए जाएंगे। एक शो में 156 लोग फिल्म देख पाएंगे। इस स्पेशल शो में करीब 5 लाख का खर्च आएगा। जिसकी व्यवस्था विधायक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में कुरुद भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि, हमारे नए सिनेमाहॉल में इस महत्वपूर्ण फिल्म की स्क्रीनिंग गर्व का विषय है। इसका लाभ लोगों को जरूर लेना चाहिए और सत्य से परिचित होना चाहिए।
सत्य को सभी तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य
इस संदर्भ में विधायक अजय चंद्राकर ने हरिभूमि को बताया कि ‘गोधरा कांड’ देश का एक ऐसा कांड है, जिसकी सच्चाई हर नागरिक को जाननी चाहिए। यह फिल्म उस स्कैंडल पर आधारित है, जिसे तत्कालीन सिस्टम ने दबाकर रखा था। इसे देखकर लोग वास्तविक निष्कर्ष तक पहुंच सकते हैं