गजब! 73 वर्ष की उम्र में बुजुर्ग ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक चलित तौल वाहन, जो कीमत के साथ बताएगा तीन सौ किलोग्राम तक का वजन
भिलाई। बीए पास चरोदा निवासी 73 वर्षीय वी.विश्वनाथन आचारी ने एक ऐसी तौल मशीन बनाई है। जिसमें सौ किलो से लेकर तीन सौ किलो तक तौल आसानी से कहीं भी ले जाकर कर सकेंगे। माप तौल एवं कीमत में हेराफेरी की आशंका भी नहीं रहेगी। 40 साल से माप तौल का निर्माण कर रही मेसर्स साउथर्न वेइंग इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड भिलाई ने एक आधुनिक चलित तौल गाड़ी का निर्माण पहली बार किया गया है। बैटरी से चलने वाली यह इलेक्ट्रानिक तौल मशीन तीन पहिया व चार पहिया ठेला गाड़ी में बना है। जब भी जहां भी कांटे की जांच के लिए नाप तौल विभाग द्वारा प्रमाणित बांट तौल भी इस गाड़ी में ही उपलब्ध रहेगा। इस एक मशीन को बनाने में एक लाख रुपये खर्च होंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र के कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ इस मशीन को किसी बैटरी वाली गाड़ी लगाकर कहीं पर भी ले जाया सकता है। इसके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पूरी सहायता भी की जाएगी। गांव में किसानों द्वारा उपज शासन को बेचने के लिए सोसाइटी में ले जाने के दौरान पहले से उसे तौलकर वजन जान सकेंगे, गांव में इस तरह की चालित इलेक्ट्रानिक मशीन वर्तमान में नहीं है। इस तौल मशीन वाले वाहन को रोड के किनारे एवं खुले बाजार में भी रख सकेंगे। ऐसे कर सकते हैं ऑपरेट इस चलित इलेक्ट्रानिक कांटा में तौल सामाग्री को रखने के उपरांत शून्य बटन दबाने से पूरे सामाग्री का वजन शून्य हो जाता है एवं ठेले के प्रत्येक खंड से उपभेक्ताओं द्वारा रखे सामाग्री का प्रति किलो रेट कांटे में डालने से खंड से निकला हुआ सामाग्री का वजन एवं कीमत तौल मशीन के इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले में नजर आएगा।
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image