चार-चार बच्चे पैदा करेंगे तो कौन उठाएगा उसका भार’, राजीव लोचन महाराज की सलाह पर पूर्व मंत्री भगत ने फिर कही ये बात
छठ पर्व पर राजीव लोचन दास महाराज ने हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को बयानबाजी सामने आ रही है। इसी बीच महाराज राजीव लोचन के बयान पर अब पूर्व मंची अमरजीत भगत ने बड़ा हमला बोला है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बाबा लोग अलग अलग ढाबा खोल लिए हैं। एक बाबा बस्तर से पदयात्रा करने की बात करते हैं, तो दूसरा चार चार बच्चे पैदा करने की बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चार चार बच्चे पैदा करेंगे तो उसका भार कौन उठाएगा। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है। पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि इसकी शुरुआत पीएम मोदी और योगी से कराएं। सबसे बड़े सनातनी तो ये लोग है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मंत्री भगत ने कहा था कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राजीव लोचन महाराज पहले पीएम मोदी को सलाह दें, देश के सबसे बड़े सनातनी पीएम मोदी है। मोदी से शुरुआत होती तो अच्छा संदेश जाता। बता दें कि गुरुवार को रायपुर के महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में राजीव लोचन महाराज ने अपने द्बोधन में कहा कि महादेव की पुत्रवधू का नाम छठी माई है। उन्होंने कहा कि छठी माई कहती हैं, “हम दो हमारे दो के चक्कर में मत चलो। तुम्हारे दुश्मन ‘हम दो हमारे 45’ उनके हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं, ‘हम 5 हमारे 75’ हाथ में पत्थर लिए खड़े हैं। तुम समय रहते शास्त्र और संतों की वाणी को गुरु मंत्र के रूप में स्वीकार करो। दो नहीं, चार बच्चे पैदा करो। जन्म देना तुम्हारा काम है और छह दिन तक रक्षा करना मेरा काम है।”
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image