अपना ही वार्ड हार गए कांग्रेस उम्मीदवार, चुनाव के दौरान आकाश शर्मा को भारी पड़ गई ये पांच गलतियां
रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव नजीते आने के बाद बीजेपी कैंप में खुशी है। वहीं, कांग्रेस खेमा निराश है। रायपुर में बीजेपी के गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस ने युवा चेहरे पर दांव लगाया था लेकिन कांग्रेस का यह दांव फेल हो गया। आकाश शर्मा अपने ही वार्ड सुंदर नगर में चुनाव हार गए। सुंदर नगर में आकाश शर्मा का घर है। लेकिन आकाश यहां से चुनाव नहीं जीत पाए। आकाश शर्मा ने हार के बाद कहा कि वह जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और जनता के हित के लिए आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे। आकाश शर्मा के हार के पांच प्रमुख कारण हैं। दिग्गज महाराष्ट्र और झारखंड में बिजी छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की घोषणा के बाद कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया। कांग्रेस के सीनियर और दिग्गज नेता महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में व्यस्त रहे। भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के पास महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों की जिम्मेदारी थी। चुनाव कैंपेन के अंतिम दिनों में यह नेता आकाश शर्मा के पक्ष में चुनावी सभाएं करने निकले। कांग्रेस में हावी रही गुटबाजी उपचुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली। इस सीट पर टिकट के कई दावेदार थे लेकिन आकाश को टिकट मिलने के बाद कई सीनियर नेताओं की सक्रियता कम हो गई। आकाश शर्मा के पक्ष में सीनियर नेताओं की सक्रियता कम दिखी। कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे के वार्ड में ही आकाश शर्मा चुनाव हार गए। वहां से बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली।