अबॉर्शन की टैबलेट से गर्लफ्रेंड की मौत, फिर शव के साथ प्रेमी ने की ये हरकत, ऐसे खुला राज
अबॉर्शन की टैबलेट से गर्लफ्रेंड की मौत, फिर शव के साथ प्रेमी ने की ये हरकत, ऐसे खुला राज छत्तीसगढ़ के कांकेर में अबॉर्शन की टैबलेट खाने से युवती की मौत हो गई। वहीं इस घटना को छुपान प्रेमी ने शव को कब्र में दफना दिया था। इधर युवती की खोजबीन कर रही थी। तभी सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को दबोचा और युवती की मौत का खुलासा हुआ। मां ने की थी पुलिस शिकायत बता दें कि अंतागढ़ थाना के केसोकोड़ी गांव की सनोती बाई पद्दा ने अपनी बेटी अमृता के गुम होने की रिपोर्ट लिखाई थी। अमृता जल जीवन मिशन के तहत आमाबेड़ा में काम करती थी। 9 नवंबर को घर लौटने की बात कही थी। कुछ दिन बाद भी वह घर नहीं लौटी। फोन बंद आता रहा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। सामने आई ये बात CG Crime News: प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमृता के सहकर्मी नागेश कोमरा ने उसे 8 नवंबर को कलगांव मोड़ के पास छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद से ही अमृता का कोई सुराग नहीं मिला था। मामला गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता भांपते हुए जांच तेज कर दी। नागेश से पूछताछ में पता चला कि वे और अमृता एक-दूसरे से प्रेम करते थे। अमृता तीन महीने की गर्भवती थी। नागेश को जब अमृता की गर्भवती होने की जानकारी मिली, तो 8 नवंबर को वह उसे अपनी बाइक पर बिठाकर आमाबेड़ा से अंतागढ़ लाया। अपनी बहन उर्मिला मंडावी के किराए के मकान में रखा था। नागेश ने बताया कि 9 नवंबर को उसने अमृता को गर्भपात की दवा दी। इसके बाद अमृता की हालत बिगड़ गई। गड्ढा खोदकर दफना दी लाश 10 नवंबर को उर्मिला ने नागेश को फोन करके बताया कि अमृता बेहोश हो गई है। नागेश जब मौके पर पहुंचा, तो पाया कि अमृता की मौत हो चुकी थी। इसके बाद नागेश ने अपने गांव कोदागांव में सागौन प्लॉट में एक गड्ढा खोदकर अमृता का शव दफनाने का फैसला किया। नागेश ने अपनी दीदी के मकान से शव को लेकर कंधे पर उठाया और बाइक में डालकर सागौन प्लांट ले आया। यहां गड्ढा खोदकर उसकी कब्र बना दी। नागेश की निशानदेही पर पुलिस ने शव को निकालकर विधिवत पहचान कराई। आरोपी को जेल भेज दिया है।
Popular posts
पूर्व कार्यकारिणी भंग, नए विप्र भवन निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय फरवरी में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा – पुरंदर मिश्रा
Image
पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर युवक ने महिला से बनाए शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो हुआ बड़ा कांड
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image
10 से ज्यादा जिलों में चलेगी शीतलहर, दिन भर छाए रहेंगे बादल, कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम, जानें यहां
Image