छत्तीसगढ़ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आदिवासियों की कराई घर वापसी, सीएम विष्णुदेव साय से भी मिले
रायपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। उनकी कथा में लोगों को भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने आदिवासी परिवारों की घर वापसी करवाई है। ये वे लोग थे, जिन्होंने ईसाई धर्म बहकावे में आकर अपना लिया था। अब विधि विधान से सभी की घर वापसी करवाई गई है। इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने सीएम विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की है। 11 परिवारों की घर वापसी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में 11 आदिवासी परिवारों की घर वापसी कराई है। कथा स्थल पर आकर इन परिवारों ने फिर से सनातन धर्म को अपनाया है। इन परिवार की वापसी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कराई है। इस दौरा बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। 200 जिलों की डेमोग्राफी देश में बदल गई है। यहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा। सीएम विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से भी जाकर मुलाकात की है। उस दौरान सीएम ने खुद ही उनका स्वागत किया है। वहीं, बागेश्वर बाबा ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है। मुलाकात के दौरान कई विषयों पर दोनों में बातचीत हुई है। दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही पद यात्रा निकालने वाले हैं। इससे पहले उनके अंदाज बदले दिख रहे हैं। आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं को वह संगठित करने में जुटे हैं। साथ ही उनके करीब भी जा रहे हैं। उन्हें एहसास दिला रहे हैं कि हम सब एक हैं। वह धाम के आसपास स्थित आदिवासी गांवों में भी जाते हैं। साथ ही वहां लोगों से मिलकर बातें करते हैं। साथ ही हिंदू धर्म के मुद्दे पर वह मुखकर होकर अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महाकुंभ पर भी बयान दिया था।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image