मुख्यमंत्री ने पूछा घर आने पर क्या मिलेगा? महिला जवान की मां ने दिया ऐसा रिप्लाई की पूरे बटालियन में बाजी ताली
रायपुरः जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सोमवार के दिन सीएम विष्णुदेव साय बस्तर जिले के सेडवा स्थित सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन में पहुंचे। सीएम ने जवानों के साथ कैंप में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद अगले दिन कैंप में विदा लेते से पहले जवानों से बातचीत की। विदा लेते समय सीएम ने बस्तरिया बटालियन की जवान प्रमिका दुग्गा से उसका हाल-चाल पूछा। बातचीत के बीच मुख्यमंत्री ने उसके परिजनों से बात करने की इच्छा जताई। इस पर प्रमिका ने मोबाइल से अपनी मां मोतीबाई को फोन लगाया और मुख्यमंत्री से बात कराई। घर आने पर क्या मिलेगा मुख्यमंत्री साय ने मोबाइल पर बात करते हुए प्रमिका की मां से घर के सभी सदस्यों का हाल-चाल जाना और सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने, बड़े अपनेपन से प्रमिका की मां से खेतों में धान की कटाई के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान परिवार की तरफ से उगाए जाने वाले फसलों की जानकारी ली और खेती-किसानी के संबंध में ढेर सारी बातें की। मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान विनोद में जवान की मां मोती बाई से गजब सवाल किया। चापड़ा दही खिलाएंगी क्या सीएम ने जवान की माता से बात करते हुए पूछा कि उनके घर आने पर चापड़ा चटनी खिलाने की बात पूछी। उन्होंने, मुख्यमंत्री से सहज भाव से कहा कि आपको चापड़ा चटनी जरूर खिलाऊंगी। वहीं, सीएम का सवाल सुनकर तालियां बज गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रमिका की मां को प्रणाम करते हुए बातचीत को समाप्त किया।
Popular posts
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा, ये दो नेता भिड़े
Image
मासूम के मुंह में डाला प्राइवेट पार्ट', बच्चे को गोद में लेकर महिला ने रोक दिया सीएम का काफिला, लगाए गंभीर आरोप
Image
भूपेश बघेल के सबसे बड़े फैसले को पलटने की तैयारी में बीजेपी सरकार! कैबिनेट की मंजूरी के बाद बदल जाएगा नियम
Image
अनोखी पहल: सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, बेटे ने होने वाली जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया
Image
विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
Image