निकाल लीजिए गर्म कपड़े, बदलने वाला है आपके यहां का मौसम, विभाग ने कड़ाके की ठंड का जारी किया अलर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ मे मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य के कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। कोहरे का असर भी दिखाई देने लगा है। ड्राय हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने लगी है। सरगुजा संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन से चार दिन मौसम ड्राई रहेगा। वहीं, शनिवार रात से तापमान में हल्की गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है जिस कारण से राज्य के मौमस में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि राजधानी रायपुर में अभी भी गर्मी है। विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग में लगातार ड्राई हवाएं चल रही हैं जिस कारण से तापमान में गिरावट होने लगी है। गुरुवार को सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सुकमा सबसे गर्म रहा। सुकमा जिले का तापमान 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर के मौसम में भी थोड़ा बदलाव हुआ है। यहां रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। क्यों स्थिर है रात और दिन का तापमान मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला शुरू होगा। अभी तचापमान स्थिर है। तापमान में ज्यादा गिरावट और वृद्धि नहीं हो रही है। यही कारण है कि अभी ठंड नहीं पड़ रही है। आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर लास्ट तक पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। ग्रामीण इलाकों में ठंडक बढ़ी छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर दिखाई देने लगा है। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। वहीं, कई जिलों में हल्की धुंध का भी असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने कहा कि इस बार राज्य में ठंड का अच्छा असर दिखाई देगा।
Popular posts
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय का रखा प्रस्ताव : अमित जोगी ने कहा- देश और प्रदेश हित में लिया निर्णय, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस को अमित की जरूरत नहीं है
Image
कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 नवंबर तक होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
आपके पास कितनी संपत्ति है पूरी डिटेल दीजिए’ नगर निगम के फरमान से उड़ी जनता की नींद… गलत जानकारी देने पर होगा भारी जुर्माना
Image
अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने के 3 घंटे पहले 13 IAS अधिकारियों के तबादले, निर्वाचन आयोग में भी फेरबदल
Image
इनके नेताओं को दारू, कोयला, महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…., मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कही ये बात ?
Image