निकाल लीजिए गर्म कपड़े, बदलने वाला है आपके यहां का मौसम, विभाग ने कड़ाके की ठंड का जारी किया अलर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ मे मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य के कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। कोहरे का असर भी दिखाई देने लगा है। ड्राय हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने लगी है। सरगुजा संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन से चार दिन मौसम ड्राई रहेगा। वहीं, शनिवार रात से तापमान में हल्की गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है जिस कारण से राज्य के मौमस में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि राजधानी रायपुर में अभी भी गर्मी है। विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग में लगातार ड्राई हवाएं चल रही हैं जिस कारण से तापमान में गिरावट होने लगी है। गुरुवार को सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सुकमा सबसे गर्म रहा। सुकमा जिले का तापमान 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर के मौसम में भी थोड़ा बदलाव हुआ है। यहां रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। क्यों स्थिर है रात और दिन का तापमान मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला शुरू होगा। अभी तचापमान स्थिर है। तापमान में ज्यादा गिरावट और वृद्धि नहीं हो रही है। यही कारण है कि अभी ठंड नहीं पड़ रही है। आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर लास्ट तक पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। ग्रामीण इलाकों में ठंडक बढ़ी छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर दिखाई देने लगा है। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। वहीं, कई जिलों में हल्की धुंध का भी असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने कहा कि इस बार राज्य में ठंड का अच्छा असर दिखाई देगा।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image