नेताओं का अजब-गजब खेल : मालवाहक पर लिख डाला विधायक प्रतिनिधि, फिर जब थू-थू हुई तो हटवा दिया
छत्तीसगढ़ के जिले मनेन्द्रगढ़ में भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेणुका सिंह के एक विधायक प्रतिनिधि द्वारा अपने मालवाहक (महिंद्रा पिकअप) पर विधायक प्रतिनिधि लिखवाने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। यह मामला तब और तूल पकड़ा जब क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे सार्वजनिक मुद्दा बना दिया। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने अपनी पोस्ट में लिखा, एक बार फिर काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के क्षेत्र में कुशासन दिखा। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि अपने मालवाहक पर विधायक प्रतिनिधि लिखवाकर चल रहे हैं। क्या इस वाहन का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए तो नहीं हो रहा है? पुलिस को ऐसे वाहनों की सघन जांच करनी चाहिए। उनकी इस पोस्ट के बाद मामला तेजी से वायरल हुआ और चर्चा में आ गया। इसके परिणामस्वरूप, वाहन मालिक ने बोर्ड हटा दिया। वाहन के रिकॉर्ड पर सवाल, मालिक की प्रतिक्रिया मामले की पड़ताल में यह सामने आया कि मालवाहक cg 16 cs 8753 का कोई रिकॉर्ड कोरिया आरटीओ में उपलब्ध नहीं है। आरटीओ अधिकारी अनिल भगत ने बताया कि वाहन का डाटा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। इसके बाद, Haribhoomi.com की टीम ने वाहन की खरीदी का पता लगाया और स्टार ऑटोमोबाइल्स से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की। वाहन मालिक अनमोल केशरवानी ने बताया कि उनके पिता, ललित कुमार केशरवानी, विधायक रेणुका सिंह के प्रतिनिधि और भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। इसी कारण उन्होंने अपने मालवाहक पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगवाया था। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने और भाजपा नेताओं के फोन आने के बाद हमने बोर्ड हटा दिया है।
Popular posts
पूर्व कार्यकारिणी भंग, नए विप्र भवन निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय फरवरी में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा – पुरंदर मिश्रा
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image
स्काउट-गाइड अध्यक्ष को लेकर विवाद : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बोले – बृजमोहन अग्रवाल बड़े भैया हैं, मुलाकात कर दूर करुंगा नाराजगी
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image
एक ओर जारी था डिप्टी CM का भाषण तो दूसरी ओर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला.. देखें Live वीडियो
Image