सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, CM रहे मौजूद, अब मंत्री पद को लेकर खत्म हो सकता है सस्पेंस
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने आज पद की शपथ ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभागार में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधायक पद की शपथ दिलाई। खास बात यह भी है कि आज विधायक सोनी का जन्मदिन भी है। शपथ के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रीगणों और विधायकों ने सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विधायक सुनील सोनी ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा। अब मंत्री पद को लेकर अटकलें शुरू नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी के शपथ लेने के बाद एक बार फिर से मंत्री पद का लेकर अलटकें शुरू हो गई है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि छत्तीसगढ़ में अब तक हुए उपचुनाव के बाद दो बार मुख्यमंत्री मिले हैं। क्या इस बार एक मंत्री मिलेगा। यह चर्चा इसलिए भी हो रही है कि वर्तमान में रायपुर से कोई मंत्री नहीं है। जबकि हर सरकार में रायपुर का दबदबा रहा है। बता दें कि साय सरकार में फिलहाल दो मंत्री के पद रिक्त है। इसके लिए कई विधायकों ने अपनी-अपनी ताल ठोक रखी है। इसके लिए दिल्ली तक दौड़ चल रही है। हालांकि किसे मंत्री बनाना है, यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगी। वहीं जो संभावनाएं बन रही है इससे यही लगता है कि रायपुर से कोई एक विधायक मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं दूसरा नाम कौन है इसे लेकर सस्पेंश खत्म नहीं हो रहा है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image