बीजेपी में जो है वो कांग्रेस में नहीं', टीएस सिंहदेव के बयान से गर्म हुई सियासत, अपनी ही पार्टी की गिनाईं कमियां
रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर से टीएस सिंहदेव का बयान सुर्खियों में है। टीएस सिंहदेव ने इस बार अपने ही संगठन को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कहीं ना कहीं कमियां हैं और इसका आंकनल होना चाहिए। टीएस सिंहदेव के इस बयान के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है। कांग्रेस जहां बैकफुट पर है वहीं, बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोला है। नगरीय निकाय चुनाव से पहले टीएस सिंहदेव का यह बयान पार्टी के अंदर सुर्खियों में छाया हुआ है। कमियों का करना होगा आंकलन पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने लगातार चुनावों में कांग्रेस की हो रही हार पर कहा- कमियां तो हैं, कहीं-कहीं ज्यादा कमियां हैं। हमें इन कमियों के आंकलन की जरूरत है। हमें यह जानना पड़ेगा कि हम हार क्यो रहे हैं? उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम 72 से 35 सीटों पर क्यों आ गए इसका आंकलन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा का भी चुनाव जीत सकते थे लेकिन राज्य में चुनाव नहीं जीत पाए। इसलिए कमियां हैं और इन कमियों का आंकलन करना होगा। समीक्षा हुई पर चीजें अमल मे लानी होंगी टीएस सिंहदेव ने कहा- हार की समीक्षा भी हुई है लेकिन अब उस पर अमल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो है वो कांग्रेस में नहीं है। कांग्रेस को एक्सरसाइज की जरूरत है। कांग्रेस लोगों की पार्टी है लेकिन हमारे यहां कैडर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला। धान खरीदी को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि किसानों को धान का पूरा पैसा नहीं मिल रहा है।
Popular posts
मौसम दिखाएगा नया अंदाज़: 13, 14, 15 और 16 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
Image
स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को भरे सदन में लगाई फटकार, कहा- मंत्रीजी से बाद में बात करिएगा, देखिए
Image
रिश्वत मांगने वाले सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हो जाएं सावधान, विभाग ने शुरू की कार्रवाई, किया डिमोशन
Image
DSP पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप: DGP बोले- PHQ में नहीं मिली कोई शिकायत, SSP ने कहा- मामले में जांच जारी
Image
छत्तीसगढ़ में बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, इन IAS अफसरों के भी प्रभार में फेरबदल, राज्य सरकार ने जारी किया ट्रांसफर आदेश
Image