सावधान! शहर में बिक रहे एक्सपायरी चाकलेट, पानी पाउच में भी बैच नंबर नहीं..
छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में ठेेलों से लेकर बड़े किराना दुकान, डेलीनीड्स, मिठाई सहित अन्य दुकानों में एक्सपायरी खाद्य सामाग्रियों की बिक्री हो रही है। कहीं खाद्य सामाग्री के पैकेट में बैच नंबर नहीं है, तो कहीं बिना एक्सपायटरी डेट के सामानों की बिक्री हो रही है। सेहत के लिए खतरा बने ऐसे प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिक रहे। कार्रवाई की जिम्मेदारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की है। बता दें कि विभाग ने दो खाद्य निरीक्षक है। दोनों ने अपने-अपने एरिया बांट लिए। मगरलोड-नगरी को एक निरीक्षक और कुरुद, धमतरी, भखारा को एक अन्य निरीक्षक सम्हाल रहे। जिलास्तर के फूड सेफ्टी अधिकारी का पोस्ट दो साल से खाली है। ऐसे में प्रभारी अधिकारी के रूप में धमतरी एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की अनदेखी से लोगों को एक्सपायरी खाद्य सामाग्रियों का सेवन करना पड़ रहा है। अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। टारगेट पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे किराना दुकान, गुमटी, हॉटलों पर कार्रवाई कर रहे। धमतरी शहरी क्षेत्र में धड़ल्ले से स्तरहीन खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है। ऐसे में विभाग की कार्रवाई और कार्यशैली पर उंगली उठ रही है। अमानक खाद्य पदार्थ की कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। यदि ऐसा कोई मामला आता है तो संबंधित सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं। पवन प्रेमी, एसडीएम व प्रभारी फूड सेफ्टी अधिकारी धमतरी पानी पाउच में भी बैच नंबर नहीं शहरी क्षेत्र में 4 से 5 पानी प्लांट लगे हैं। बॉटल के अलावा ये पानी पाउच के रूप में भी प्रोडक्ट चला रहे। पानी पाउच व बॉटल में बैच नंबर सहित एक्सपायरी डेट, मैनुफैक्चरिंग डेट अंकित किए बिना शीतल पेय के रूप में इनकी बिक्री हो रही है। कहीं-कहीं बिना फिल्टर के पानी बेची जा रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी यहां जांच में भी नहीं जा रहे। पूर्व में भी कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image