रायपुर में तेंदुआ आया : मच गया शोर, टीम ने पड़ताल की तो कुछ नहीं मिला, पर इलाके में दहशत अब भी
रायपुर। महासमुंद मार्ग स्थित नेशनल हाईवे से सटे सेवा निकेतन में रहकर अध्ययन कर रही एक छात्रा द्वारा तेंदुआ देखे जाने के साथ ही सेवा निकेतन के कुक ने भी तेंदुए की दहाड़ सुनाई देने का दावा किया है। कुक तथा छात्रा के दावे से पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की, पर कहीं भी तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो सकी। रसोइये तथा छात्रा के दावे के बाद आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल है।
छात्रा मंगलवार तड़के साढ़े छह से सात बजे के बीच वाक के लिए निकली थी। इस दौरान सेवा निकेतन के पीछे की तरफ एक फार्म हाउस की बाउंड्री में छात्रा ने तेंदुआ देखे जाने की जानकारी प्रबंधन को दी। प्रबंधन ने छात्रा के दावे पर ध्यान नहीं दिया। बाद में छात्रा ने जिस जगह तेंदुआ देखे जाने का दावा किया था, उसके पचास मीटर दूर फार्म हाउस के पैरे के ढेर में सेवा निकेतन में कुक का काम करने वाले रसोइये ने किसी जानवर की चलचल देखे जाने के साथ दहाड़ सुनाई देने का दावा किया। छात्रा के बाद कुक के दावे को सेवा निकेतन प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी पुलिस के साथ वन विभाग के अफसरों को दी।
गल का फोटो हो रहा वायरल
तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि करने सोशल मीडिया में तेजी से एक फोटो वायरल की जा रही है। वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है, छात्रा ने जो जानवर देखा है, वह कुछ इस तरह से है। तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि के लिए जो फोटो वायरल की जा रही है, वह फोटो टाइगर का है।