पीएम मोदी से मिले बृजमोहन : परिवार समेत पहुंचे संसद भवन, लिखा- उनका व्यक्तित्व नई ऊर्जा और मार्गदर्शन देता है
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन दिल्ली में उन्होंने परिवार सहित मुलाकात की। X पोस्ट में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा- आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह क्षण अत्यंत प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा। प्रधानमंत्री जी का सादगी और दूरदर्शिता से भरा व्यक्तित्व हमेशा हमें नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान करता है। वहीं एक और X पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में आज परिवार के सदस्यों ने संसदीय कार्यवाही को निकट से देखा। यह हमारे लोकतंत्र की शक्ति और गरिमा का प्रतीक है। परिवार के लिए यह अनुभव न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था की गहराई को समझने का एक अद्भुत अवसर भी था। हमारे देश के विकास और जनता की भलाई के लिए यहां होने वाले निर्णयों को देखना उनके लिए गर्व का क्षण था। परिवार के सदस्यों ने इस ऐतिहासिक स्थल पर जाकर भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को महसूस किया। 1990 में पहली बार विधायक निर्वाचित होने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने अपने राजनीतिक की शुरुआत भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की। वे कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रहें हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री रहने के अलावा छत्तीसगढ़ की सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। भाजपा विधायक दल के सदन में मुख्य सचेतक भी रहे हैं। राजिम में राजिम कुंभ करवा कर उन्होंने राजिम कुंभ को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलवाई है।