अब पैसे की कमी से नहीं रुकता किसी का इलाज: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से मिल रही आर्थिक मदद और सस्ती दवाइयां
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। फिर चाहे वह 'मोदी की गारंटी' के तहत राज्य में सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराना हो, या फिर गंभीर बीमारियों से पीड़ितों की इलाज में मदद हो। ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, कि लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित रहे, लेकिन पैसों की कमी के चलते उपचार नहीं करा पा रहे थे। ऐसे लोगों को सरकारी मदद मिली है। कैंसर पीड़ित सुशील मुण्डा का हुआ सफल ऑपरेशन इसी कड़ी में रायगढ़ में स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास करते हुए मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही है। इस कड़ी में कान, नाक, गला विभाग द्वारा जशपुर निवासी 33 वर्षीय सुशील मुण्डा का डीन डॉ. विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज के मार्गदर्शन में सफल ऑपरेशन किया गया। सुशील मुण्डा की चली गई थी आवाज उल्लखेनीय है कि जशपुर निवासी 33 वर्षीय मरीज सुशील मुण्डा के लिए यह एक विकट स्थिति थी। वह पिछले दो वर्षों से खांसी की समस्या से पीडि़त थे। पिछले 6 महीनों से उसकी आवाज ने भी उसका साथ छोड़ दिया था। वे कई जगह ईलाज के पश्चात निराश होकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ पहुँचे। नाक, कान, गला रोग विभाग में विभिन्न तरह की जांच से पता चला वह स्वर यंत्र के कैंसर से पीडि़त है। जिसका इलाज महँगा है और बड़े महानगरों में होता है, किंतु कान, नाक, गला रोग विभाग के विशेषज्ञ सर्जन ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसका इलाज मेडिकल कॉलेज में संभव है और विशेषज्ञ सर्जन द्वारा इलाज की विभिन्न प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। रोगी की सहमति के बाद विभिन्न विभागों ने मिलकर सर्जरी की तैयारी की गई।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image