लग्जरी कार के चारों एयरबैग खुले पर नहीं बची जान, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, दो गंभीर
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार-बुधवार की रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में रात लगभग 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां गांव के करीब एक वाहन और कार के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। सामने-सामने की हुई भिड़ंत अधिकारियों ने बताया कि रात प्रतापपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर गांव से चार युवक एक कार में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। जब वह गोटगवां गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार प्रियांशु पटेल, दीपक पटेल और पुष्पेंद्र भाई पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तथा कार सवार युवक विनय यादव और पिकअप वाहन चालक विक्रम सिंह बड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल मेडिकल कॉलेज रेफर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image