वीर बाल दिवस : खेल मंत्री वर्मा हुए शामिल, छोटे साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों के अद्वितीय बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया। साथ वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि, यह दिन न केवल सिख समुदाय के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है, जो हमें धर्म, मानवता और सत्य की रक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। दरअसल, वीर बाल दिवस के अवसर पर चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि, यह दिन गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के बलिदान की अमर गाथा को स्मरण करने और नई पीढ़ी को उनके साहस और धर्मनिष्ठा से प्रेरित करने का अवसर है। साहिबजादा जोरावर सिंह, जिनकी उम्र मात्र 9 वर्ष थी, और साहिबजादा फतेह सिंह, जिनकी उम्र मात्र 6 वर्ष थी। वर्मा ने कहा कि, अत्याचार और अधर्म के आगे झुकने से इनकार कर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। 26 दिसंबर को हर साल वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाना, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस को सम्मानित करने का प्रतीक है। यह दिन विशेष रूप से उनके छोटे पुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह, की शहादत को समर्पित है, जिन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है विधायक अनुज शर्मा
Image